Mathura Breaking : मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा, राधा जन्मोत्सव में दम घुटने से 2 की मौत
Breaking DesK | BTV bharat
उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन और बरसाने में इस समय राधा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. लेकिन इसी भीड़ में दम घुटने की वजह से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
यह घटना बरसाने में श्रीलाडली जी मंदिर का है
यह घटना बरसाने में श्रीलाडली जी मंदिर का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोग राधाष्टमी के मौके पर लाडली जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी.
भीड़ का दबाव बढ़ गया
इसी भीड़ में प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय महिला श्रद्धालु राजमणि राधारानी भी अपने परिवार के साथ पहुंची थीं. वह सुबह चार बजे ही राधा रानी के अभिषेक पूजन में शामिल होने के लिए सीढ़ियों से चढ़ रही थीं. इसी दौरान भीड़ का दबाव बढ़ गया और उसमें फंसने की वजह से वह बेहोश हो गई. जब तक उन्हें मदद मिलती, उन्होंने दम तोड़ दिया.