Mathura Shree Krishna Janmbhoomi:ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान, प्रशासन अलर्ट
Breaking Desk | BTV Bharat
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने के ऐलान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू है और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। प्रशासन ने दावा किया है कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की छूट नहीं दी जाएगी।
शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है
पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हिन्दू महासभा एवं उसका समर्थन कर रहे संगठनों के ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा के मद्देनजर श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल ने इस इलाके में पैदल मार्च भी किया। दूसरी ओर, एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने कहा कि किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन विशेष को जिले के साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा। पाण्डेय ने कहा कि जिले में पहले से ही निषेधाज्ञा लागू की जा चुकी है, जिसके कारण किसी प्रकार की ऐसी नयी गतिविधि की इजाजत नहीं दी जा सकती, जिसके संबंध में शासन ने पूर्व में अनुमति न दी हो।
ये भी पढ़े: Viral Video: बिना ड्राइवर के ही सड़क पर चक्कर लगाने लगा ऑटो रिक्शा, देख लोगों के उड़े होश