Mathura Train Accident: मथुरा में ट्रेन हादसा, शकूरबस्ती से आ रही ईएमयू ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पर शकूरबस्ती से आ रही एक ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन पर हादसे का शिकार हो गई. ये ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था.
इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई
इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये ट्रेन कैसे अचानक ट्रैक छोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर आ गई, इसकी जांच की जा रही है. खबर के मुताबिक ये ईएमयू ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी.
ट्रेन ट्रैक से हटकर आगे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई
रात करीब 10:49 बजे ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची, जिसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री उतर गए, लेकिन फिर ये ट्रेन ट्रैक से हटकर आगे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. इस हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें भी देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन प्लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म टूट गया है और ट्रेन के भी कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस हादसे की वजह से यहां से गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़े: दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को किया गया डायवर्ट, जाने क्यों