नई दिल्ली। Australian Open का सफर अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है। सातवीं वरीयता प्राप्त मटेयो बेरेटनी (Matteo Berrettini) ने पुरुष सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां अब वह 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके राफेल नडाल का (Rafael Nadal) सामना करेंगे। बेरेटनी ने फ्रांस के गेल मोनफिल्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किए। मोनफिल्स ने पहले दो सेट 6-4,6-4 अपने नाम किए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और 3-6, 3-6, 6-2 से मैच अपने नाम कर लिया।
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza ने किया संन्यास का ऐलान, 2022 होगा आखिरी सीजन
एटीपी कप में भी मोनफिल्स को मात दी
Matteo Berrettini ने पिछले साल एटीपी कप में भी मोनफिल्स को मात दी थी। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा नहीं हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि आगे के मुकाबलो में भी ऐसा ही होगा। मैं खुद के लिए बहुत खुश हूं। यह एक शानदार मैच था और मुझे खुशी है मैं जीत हासिल कर सका। मुझे तीसरे सेट में लगा कि मैं वापसी कर सकता हूं और फिर ऐसा करने में कामयाब भी रहा।’
राफेल नडाल Australian Open के सेमीफाइनल में पहुंचे
मटेयो का सामना अब राफेल नडाल से होगा जो कि Australian Open के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को मात देकर अपनी जगह पक्की की। पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी। यह मुकाबला लगभग चार घंटे तक चला।
शापोवालोव ने नडाल को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत नहीं हासिल कर पाए। दो सेट से पिछड़ने के बाद राफेल नडाल ने बाजी मार ली। वह सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इसके साथ ही 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने की उनकी उम्मीद बरकरार है।
ऐश्ले बार्टी भी सेमीफाइनल में पहुंची
शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश्ले बार्टी ने दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 6-2, 6-0 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विम्बलडन 2021 चैम्पियन बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला बनने की कोशिश में है। अब उसका सामना 2017 अमेरिकी ओपन उपविजेता मेडिसन कीस से होगा। बार्टी 2020 में सेमीफाइनल में सोफिया केनिन से हार गई थी।
मेडिसन कीस ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की। इस साल वह एडीलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी है, जिसमें खिताबी जीत शामिल है। उसके बाद मेलबर्न पार्क में पांच मैच जीत चुकी हैं।