नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) अब चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं। बसपा सुप्रीमो पहले फेज के मतदान से ठीक 8 दिन पहले आगरा में जनसभा करने करने जा रही है। फिलहाल कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने नेताओं को जनसभा या रोड शो करने की इजाजत नहीं दी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री RPN Singh ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, BJP में हुए शामिल
BSP महासचिव ने दी जानकारी
दरअसल, BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, अवगत कराना है कि आगामी दिनांक 2 फरवरी 2022 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) आगरा में कोरोना नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा का समय, स्थान और आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओं को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
अभी तक चुनाव प्रचार से दूर रही हैं मायावती
बता दें कि, सूबे में 4 बार की मुख्यमंत्री रहीं मायावती (Mayawati) फरवरी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेगी। वहीं, चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले जहां BJP और सपा ने कई बड़ी रैलियां कीं तो मायवाती (Mayawati) इस दौरान शांत रहीं। हालांकि मायावती की निष्क्रियता को लेकर उनके मतदाता ही नहीं राजनीतिक जानकार भी काफी हैरान हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस पर हैरानी जताते हुए तंज कसा था कि, मायावती BJP के दबाव में प्रचार नहीं कर रही हैं।
CM योगी गोरखपुर विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब हैं कि, सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव गोरखपुर निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहली बार विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) लड़ने जा रहे हैं। जहां अखिलेश यादव मैनपुरी की करहट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि राजनीतिक हल्कों के मुताबिक ये सीट अखिलेश के लिए काफी सुरक्षित मानी जा रही है। क्योंकि यहां पर यादव मतदाता बड़ी संख्या में हैं।