MCD Election : दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव फिर टला, AAP-BJP पार्षदों के बीच झड़प के बाद बैठक स्थगित
Breaking Desk | BTV bharat
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सबकी निगाहें मेयर चुनाव पर टिकी हुई हैं। लेकिन आज भी दिल्ली को नई महापौर नहीं मिलेंगी। दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के चलते आज भी मेयर चुनाव नहीं हो सका। हंगामे के बाद बैठक को आगामी तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक एमसीडी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्य देखेंगी।
इससे पहले 6 जनवरी को चुनाव होना था
इससे पहले 6 जनवरी को चुनाव होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाया था। वही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा की बीजेपी सांसदों की मौजूदगी में BJP पार्षदों ने AAP महिला पार्षदों के साथ मारपीट की। जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया क्योंकि BJP मेयर चुनाव हार रही थी।