Merrut Boiler Blast: Merrut में Cold Storage में फटा Boiler , 7 की मौत, 10 से अधिक मलबे में दबे
Breaking Desk | BTV bharat
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया है. मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं. इस हादसे में अबतक 7 लोगों के मौत हो गई है. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है.
यह कोल्ड स्टोरेज सरधना से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है
यह कोल्ड स्टोरेज सरधना से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है. यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे. चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर मलबे में दबे तो कुछ रिसाव से बेहोश हो गए हैं. मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेसीबी के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी मौजूद है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है.