नई दिल्ली। मोहाली में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खुफिया विभाग के दफ्तर पर अटैक (Mohali Attack) के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सुबह इस मामले में डीजीपी समेत सभी बड़े पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए एनआईए (NIA Team) की टीम भी मोहाली आ रही है।
Shaheen Bagh मामले पर सुनवाई से SC का इनकार, याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा
चलती कार से किया गया था हमला
मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस (Punjab Intelligence) के दफ्तर पर सोमवार रात को रॉकेट लांचर से हमला किया गया। यह हमला चलती कार से किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले स्विफ्ट कार में आए थे और उन्होंने चलती कार से ही इमारत को निशाना बनाया था। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वहीं रॉकेट लांचर से हमले की सूचना के बाद मोहाली ही नहीं बल्कि ट्राइसिटी के अधिकारी हरकत में आ गए। एसएसपी चंडीगढ़ कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी मोहाली विवकेशील सोनी ने मौके पर पहुंचकर सारे तथ्यों की पड़ताल की।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांग ली है। इसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पहले बुड़ैल जेल व अब इंटेलिजेंस दफ्तर बनाया निशाना
चंडीगढ़-मोहाली बार्डर के पास बुड़ैल जेल के पीछे टिफिन बम मिलने से दहशत अभी दूर नहीं हुई थी कि अब दोबारा इस तरह तरह की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने उक्त मामले के बाद एहतियात के रूप में पूरे शहर के एंट्री प्वाइंट सील कर दिए थे। साथ ही बंकर तक बनाए गए थे।
वहीं, अब इस तरह पुलिस की इमारत को निशाना बनाकर आरोपी खुली चुनौती पेश कर रहे हैं। इससे पहले दिन में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से नशा तस्करी व सुरक्षा को लेकर बैठक की थी।
पुलिस नहीं मान रही आतंकी हमला
पुलिस ने हमले में फिलहाल आतंकी एंगल से इंकार किया है। वहीं, एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल सिंह ने कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम इसकी जांच कर रहे हैं।
इससे पहले मोहाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कह गया था कि मोहाली के सेक्टर 77 में एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर में सोमवार शाम करीब 7:45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।