Mohammad Sharif: ढाई फुट के शरीफ को चाहिए घरवाली, DM से लगा दी अपने निकाह की गुहार
Viral desk | BTV bharat
उत्तर प्रदेश के शामली के ढाई फुट लम्बाई वाले अजीम मंसूरी की शादी के बाद रायबरेली के मोहम्मद शरीफ के अरमान भी जगे हैं. ढाई फुट के मोहम्मद शरीफ ने सरकारी घर मिलने के बाद जिला प्रशासन से घरवाली की व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगाई है. शरीफ ने जिलाधिकारी को अपना निकाह सामूहिक विवाह के दौरान कराए जाने की गुहार लगाई है. महाराजगंज तहसील के रहने वाले शरीफ का शारीरिक विकास नहीं हो सका है और 40 साल की उम्र पहुंचने के बाद भी वह महज ढाई फुट के हैं.
प्रशासन से घरवाली की व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगाई
कोई काम धाम न करने के चलते परिवार वालों घर से निकाला तो प्रशासन से काफी पहले आवास की गुहार लगाई थी. जिला प्रशासन ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत घर तो दे दिया लेकिन यहां अकेलापन उन्हें के कचोटने लगा. इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए शरीफ ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव की चौखट पर दस्तक दी है. मोहम्मद शरीफ ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह शारीरिक रूप से अविकसित होने के चलते काम काज करने में अक्षम हैं. किसी तरह रिश्तेदार या जानने वाले उनके पेट भरने का इंतज़ाम करते हैं. जिलाधिकारी ने मोहम्मद शरीफ के प्रार्थनापत्र को एडीएम प्रशासन के हवाले करते हुए उस कार्रवाई का निर्देश दिया है.