नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख, 17 हजार, 352 (3,17,532) नए मामले सामने आए हैं। जोकि बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। इसी के साथ पिछले आठ महीने का रिकॉर्ड भी टूट गया।
Corona Virus: देश में कोरोना के मामलों में भारी उछाल! कल की तुलना में 45 हजार अधिक केस
पिछले साल जून में तीन लाख से अधिक मामले
बता दें कि, इससे पहले पिछले साल जून में तीन लाख से अधिक मामले सामने आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में 491 लोगों की कोरोना (Corona Virus) से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 19 लाख से अधिक लोग (19,24,051 ) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान दो लाख, 23 हजार, 990(2,23,990) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.14 फीसदी हो गया है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।
ओमिक्रॉन के मामले 9000 के पार
कोरोना (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग 4 फीसदी फीसदी की वृद्धि हुई है।
कोरोना वैक्सीन की 159.67 करोड़ खुराक लगाई गई
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन(Covid Vaccine) की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 जनवरी तक देश में 70 करोड़ से अधिक (70,93,56,830) कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं। इनमें 19,35,180 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटों में की गई।
कर्नाटक और महाराष्ट्र में बुरा हाल
महाराष्ट्र में कोरोना (Corona Virus) सबसे अधिक कहर बरपा रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 43,697 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 40,499 मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई।