नई दिल्ली। भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 15 दिन के अंदर 60 साल से अधिक आयु के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं।
राजनाथ सिंह का ममता पर प्रहार, कहा-दीदी ने बंगाल के लोगों को सिर्फ तबाही दिया
सुबह सात बजे तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के 59वें दिन 15 मार्च को 24 घंटे के दौरान 30,39,394 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। इनमें से 26,27,099 टीके पहली जबकि 4,12,295 दूसरी खुराक के तौर पर लगाए गए। पहली खुराक लेने वाले 26,27,099 में से 19,77,175 लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु के थे जबकि विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 से 60 साल की आयु के 4,24,713 लोगों को भी टीके लगाए गए।
Covid 19: लापरवाह लोग, भूले कोरोना से जुड़े सारे नियम, सरकार की बढ़ी चिंता
सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 5,55,984 केन्द्रों में 3,29,47,432 टीके लगाए गए हैं। इनमें से स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 74,46,983 और दूसरी खुराक के रूप में 44,58,616 टीके लगाए गए हैं। इसके अलावा अग्रिम मोर्च पर तैनात कर्मियों को पहली खुराक के रूप में 74,74,406 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 14,09,332 टीके लगाए गए हैं।
IND vs ENG: तीसरा T-20 मैच आज, बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया
इसके अलावा विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहली खुराक के तौर पर 18,88,727 लाख जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 1,02,69,368 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में लगातर वृद्धि होने की जानकारी मिली है। 24 घंटे में संक्रमण के 79.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों के सामने आए हैं।
ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री को अक्षम बताने पर BJP का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 24,492 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 15,051 नए मामले सामने आए हैं। इसेक अलावा पंजाब से 1,818 और केरल से 1,054 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के चलते कुल 131 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 रोगियों की मौत हुई है। वहीं पंजाब में 27 जबकि केरल में 11 रोगियों की जान चली गई है। मौत के 82.44 प्रतिशत नए मामले छह राज्यों से सामने आए हैं।