MP News: जैन मंदिर में बच्चे को खंभे से बांधकर पीटा, बच्चा चिल्लाता रहा पुजारी पीटता रहा
Viral Desk | Btv Bharat
MP में सागर के जैन मंदिर परिसर में बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर के पुजारी ने पहले तो उसे पीटा और फिर परिसर में एक खंभे से बांध दिया। इस दौरान बच्चा अंकलजी बचा लो…बचा लो… चिल्लाता रहा। इस घटना का एक VIDEO सामने आया है, जिसमें पुजारी बच्चे को रस्सी से बांधते हुए नजर आ रहा है। सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के छोटा करीला जैन मंदिर का VIDEO सामने आने के बाद बच्चे के परिवार ने पुलिस से शिकायत की।
पुजारी राकेश जैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया
इसके बाद आरोपी पुजारी राकेश जैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इधर, मंदिर के पुजारी का कहना है कि बच्चा पूजा की थाली से बादाम चुरा रहा था। VIDEO में बच्चे को पुजारी और एक अन्य युवक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वह रोते हुए अंकलजी बचा लो.. बचा लो… की गुहार लगा रहा है। राकेश जबरन उसे रस्सी से खंभे में बांध देता है। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन राकेश ने उन्हें भगा दिया।