नई दिल्ली/झारखंड ब्यूरो/उमेश सिन्हा। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर मुस्लिम धर्मावलंबियों से मुलाकात किया एवं ताजिया को नमन किया। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हजरत हसन हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुहर्रम पर्व मनाया जाता है, हजरत हुसैन ने शहीद होकर भी इंसानियत के परचम को ऊंचा रखा था। त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाले मोहर्रम के दिन अन्याय और जुल्म के विरुद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन साहब द्वारा कुर्बानी दी गई थी।
रामगढ़ में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन, बालू से लदा छह हाईवा पकड़ा
अंबा प्रसाद ने मुहर्रम पर्व के अवसर पर कहा कि मुसलमानों के लिए यह महीना सबसे पवित्र है, मुस्लिम समुदाय के लिए यह महीना बेहद ही पाक होता है। इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना का 10वां दिन सबसे खास होता है।