Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव,Akhilesh Yadav ने दी मुखाग्नि
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी. नेता जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड पर हुआ. इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु रामदेव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके अंतिम दर्शन किए. अंतिम दर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल थे. इस दौरान वहां रुक रुक बारिश होती रही. मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी के स्मारक के ठीक बगल में हुआ.
मुलायम सिंह यादव का कल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था
मुलायम सिंह यादव का कल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वो 82 साल के थे. उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम सैफई लाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. आज सुबह 10 बजे के बाद नेता जी का शव जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वाले साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी और परिवहन के अन्य साधनों पर सवार होकर देश-प्रदेश के कोने-कोन से सैफई पहुंचे थे.
इस दौरान पूरा सैफई दूधिया सागर की तरह नजर आया
इस दौरान पूरा सैफई दूधिया सागर की तरह नजर आया, क्योंकि अधिकतर लोग सफेद कपड़ों में आए थे. नेता जी के अंतिम यात्रा में कई लोग रास्ते में पड़ने वाले घरों की छतों पर थे. वहीं कुछ लोग पेड़ पर भी चढ़े हुए थे. कुछ लोग अपने प्रिय नेता ‘धरती पुत्र’ को ले जा रहे वाहन को छू लेने का प्रयास करते नजर आए.