Mulayam Singh Yadav की तबीयत अब भी नाजुक, मेदांता अस्पताल ने जारी किया Health Bulletin | BTV Bharat
Breaking Desk | BTV Bharat
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल ने आज हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए यह जानकारी दी. मेदांता अस्पताल का कहना है कि उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. वह विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. मुलायम सिंह यादव पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन बीते रविवार को ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने और ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी.
मुलायम सिंह यादव को इस वक्त दुआओं की सख्त जरूरत है
जिसके बाद आनन-फानन में बेटे अखिलेश यादव और बहु डिंपल यादव लखनऊ से दिल्ली आए थे. आज सपा सांसद एसटी हसन ने भी मेदांता अस्पताल का दौरा किया और मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मुलायम सिंह यादव को इस वक्त दुआओं की सख्त जरूरत है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अस्पताल का दौरा कर चुके हैं.
अस्पताल से भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर मुलायम सिंह का हालचाल लिया था. वहीं आज अस्पताल से भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. आज सपा के कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अखिलेश यादव को देखते ही रोना शुरू कर दिया. भावुक लहजे में उन्होंने कहा, ‘भैया बाबू जी को बचा लीजिए’.