Mumbai Accident: Mumbai Pune Expressway पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
मुंबई पुणे हाईवे पर बीती रात एक बेहद ही भयानक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। यह घटना बीती रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के आसपास हुई है। पुणे से मुंबई की तरफ आ रही एक एर्टिगा कार को एक दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मारी। जिससे एर्टिगा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई।
चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं 3 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहे हैं। यह हादसा खोपोली के नजदीक हुआ है। सड़क हादसे के तीनों घायलों को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
तफ्तीश में भी जुटी हुई है पुलिस
पुलिस इस बात की तफ्तीश में भी जुटी हुई है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? साथ ही कहीं ड्राइवर नशे की हालत में तो नहीं था। अस्पताल में भर्ती घायलों का भी पुलिस बात करेगी।
ये भी पढ़े Bihar के Begusarai में एक दरोगा ने महिला की भर दी जबरन मांग, ASI का Video हुआ Viral