नई दिल्ली: मुंबई ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs Case) में आरोपी अभिनेता (Actor) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) मंगलवार को NCB के समक्ष अपना बयान दर्ज करा सकते है। इससे पहले NCB ने रविवार को ‘आर्यन खान’ को पूछताछ के लिए बुलाया था, किन्तु हल्का बुखार (Fever) होने के कारण उनके वकील ने दो दिन का समय मांगा था। ऐसे में अटकले लगाए जा रहे हैं कि – आर्यन खान मंगलवार को SIT Team के सामने अपना बयान दर्ज करा सकता है।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
आर्यन खान से एनसीबी एक बार पहले भी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, SIT टीम बनने के बाद इस टीम ने रविवार से सभी आरोपियों से नए सिरे से पूछताछ कर बयान दर्ज करने आरम्भ कर दिए हैं। इसी सिलसिले में SIT टीम ने रविवार को अरबाज मर्चेंट भी पूछताछ की थी। तो वही, एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे पर वसूली के आरोपों की जांच जारी है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
जांच के तहत एनसीबी की विजिलेंस टीम ने कथित डील करने वाली जगह का मुआयना किया था। इसके अलावा ड्रग्स पार्टी वाले क्रूज पर भी जांच-पड़ताल की गई थी। एनसीबी की विजिलेंस टीम ने सोमवार को मुख्य गवाह प्रभाकर सैल से करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी।
जांच एजेंसी ने प्रभाकर सैल को मंगलवार को फिर बुलाया है। इसके अलावा ‘सैम डिसूजा’ समेत कई लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस बीच प्रभाकर सैल के वकील तुषार खंडारे ने दावा किया कि “पूरे मामले में समीर वानखेडे समेत NCB के कई अधिकारी शामिल हैं। प्रभाकर सैल ने सभी प्रमाण सौंप दिए हैं। हम चाहते हैं कि इस पर मामला दर्ज हो।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।