नई दिल्ली। महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार फिर से लॉकडाउन का तैयारी कर रही है। इसके पीछे की वजह है कोरोना के बढ़ते केस, मुंबई में फिर से कोरोना महामारी के केस बढ़ रहे है। एक बार फिर से कोरोना संकट गहराता नजर आ रहा है।महाराष्ट्र में कल एक दिन में करीब 16 हजार नए कोरोना मामले सामने आए जिससे हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन को लेकर आखिरी चेतावनी दी है।
आपको बता दे इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार ने चेतावनी दी है कोरोना महामारी के चलते सारे नियमों का पालन करने के लिए। वहीं इस बार फिर से राज्य सरकार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि राज्य सरकार को लॉकडाउन जैसे कठोर उपायों को लागू करने के लिए मजबूर नहीं करें।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला और औरंगाबाद समेत कई इलाकों में लॉकडाउन लागू है। अगर कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे और लापरवाहियां सामने आती रहीं तो उद्धव सरकार महाराष्ट्र के अन्य जगहों पर भी लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है।
वहीं जब से फिर से कोरोना महामारी ने केस सामने आने लगे है तो सबसे ज्यादा मामले तो महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे है। महाराष्ट्र में तो 16 हजार के करीब नए मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 15,602 नये मामले दर्ज किये गए जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 22,97,793 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से 88 और मरीजों की मौत से यहां कुल मौत का आंकड़ा 52,811 हो गया है।
गौरतलब है कि फिलहाल, नागपुर, अकोला और परभनी में लॉकडाउन है। वहीं औरंगाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। इसके अलावा पुणे में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।