नई दिल्ली। एमएक्स प्लेयर (MX Player) ने गणतंत्र दिवस पर वेब सीरीज रक्तांचल के दूसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा एक टीजर के साथ की। रक्तांचल सीरीज में क्रांति प्रकाश झा और निकितिन धीर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। टीजर से पता चलता है कि कहानी इस बार रणनीति से राजनीति की ओर सफर तय करेगी।
भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी की डेब्यू वेब सीरिज Mithya का फर्स्ट लुक आया सामने
टीजर में कहा गया कि हिंदुस्तान का संविधान हिंदुस्तान की पहचान रहा है, मगर कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। ये लोग संविधान का गलत इस्तेमाल करते हैं। यह असंवैधानिक तरीकों से सत्ता हासिल कर रहे हैं। अब इन्हें रोकना किसी के बस में नहीं।
View this post on Instagram
टीजर निकितिन धीर के किरदार को पॉलिटिकल लीडर के अंदाज में इंट्रोड्यूस करता है। रक्तांचल अस्सी के दौर में स्थापित वेब सीरीज है और इस कालखंड में पूर्वांचल में हुई कुछ सच्ची घटनाओं को दिखाती है। कहानी निकितिन धीर के किरदार वसीम खान और क्रांति प्रकाश झा के विजय सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है।
टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने दोस्त के साथ शेयर की ऐसी तस्वीरें कि यूजर्स के मन में आए सवाल
रक्तांचल के पहले सीजन में नौ एपिसोड्स थे और यह 2020 में आया था। सीरीज में सौंदर्या शर्मा, आशीष विद्यार्थी, दयाशंकर पांडेय, चितरंजन त्रिपाठी और रोंजिनी चक्रवर्ती अहम किरदारों में नजर आये। पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। दूसरे सीजन की रिलीज डेट घोषित नहीं की गयी है, पर उम्मीद है कि जल्दी ही यह रिलीज होगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें