Myanmar Coup 2023: म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष, जान बचाने के लिए मिजोरम पहुंचे 5 हजार से अधिक शरणार्थी
Breaking desk | BTV bharat
पड़ोसी देश म्यांमार एक बार फिर राजनीतिक रूप से अस्थिर हो गया है. पीपुल्स डिफेंस फोर्स ने जुंटा विरोधी ग्रुप के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया. दोनों ग्रुपों के बीच इस सैन्य संघर्ष की वजह से वहां की जनता प्रभावित हो रही है. संघर्ष से जान बचाने के लिए 5 हजार से अधिक लोगों ने भारत में शरण ली है. शरणार्थियों ने मीडिया से बात की और मिजोरम सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.
5 हजार म्यांमार शरणार्थियों में से छह शरणार्थी शिविरों में शरण ले रहे
मिजोरम के चंफाई जिले के जोखावथर क्षेत्र में 5 हजार म्यांमार शरणार्थियों में से छह शरणार्थी शिविरों में शरण ले रहे हैं, जो भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित है, उनमें कई महिलाएं और बच्चे भी हैं जो शिविरों में अस्थायी तंबू में रह रहे हैं.
उत्तर पूर्वी राज्य में बड़ा शरणार्थी संकट पैदा कर सकता है
भारत सरकार को डर है कि म्यांमार में चल रहा यह सैन्य संघर्ष भारत के उत्तर पूर्वी राज्य में बड़ा शरणार्थी संकट पैदा कर सकता है. यही वजह है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने म्यांमार की वर्तमान परिस्थिति पर चिंता जताई है.
ये भी पढ़े: Jharkhand Accident: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, शादी से आ रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत