नई दिल्ली। भारतीय समाज में हर त्यौहार काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है, हर कोई बड़े ही खास तरीके से सेलीब्रेशन करता है, और खुद को तैयार करता है। ऐसे में अब नवरात्रि शुरु हो गई है तो जाहिर है हर तरफ इसको लेकर ही काम चल रहा है। घर, गली और चौहराएं से लेकर हर तरफ माता रानी का एक अलग ही उत्साव देखने को मिल रहा है। वहीं नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के आगमन के मौके पर कलश स्थापना, मूर्ति पूजा और हवन आदि होना होता है। इस खास मौके के लिए आप घर और मंदिर की साफ-साफ व सजावट से लेकर माता के वस्त्रों, भोग व पूजा की सभी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ते पर खुद तैयार होने के लिए समय ही नहीं निकाल पाते।
शारदीय नवरात्रिः जानें शुभ मुहूर्त और कलश स्थापना की विधि…
अब भगवान आपके घर आ रहे हैं तो ये किसी उत्सव से कम नहीं इसलिए नवरात्रि में खुद भी सज संवर कर तैयार रहें। सवाल है कि इस नवरात्रि फेस्टिव लुक लेने के लिए और आकर्षक व फैशनेबल भी दिखने के लिए क्या पहने? नवरात्रि पूजा से लेकर दुर्गा पूजा तक हर दिन आप अपने लुक के साथ कुछ खास कर सकती हैं, जिससे आप सबसे अलग और प्यारी दिख सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस नवरात्रि खुद को कैसे तैयार करें कि आपका पर्व खास बन जाएं।
Sarva Pitru Amavasya 2021: सर्व पितृ अमावस्या आज, यूं करें तर्पण तो पूर्वज होंगे प्रसन्न
तो आप तैयार होने के लिए इन रंगों का इस्तेमाल कर सकते है-
. पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहने
.दूसरे दिन हरा रंग का परिधान पहने
. तीसरे दिन ग्रे रंग का एथिनिक वियर पहने
.चौथे दिन ऑरेंज कलर की साड़ी या सूट पहने
.पाचवें दिन सफेद रंग का परिधान पहने
छठे दिन लाल रंग की साड़ी, सूट या लहंगा पहने
.सातवें दिन दिन नीला रंग का कपड़ा पहने
.आठवें दिन गुलाबी रंग का आउटफिट पहने
.नौवें दिन जामुनी रंग के कपड़े पहने
नवरात्रि स्पेशल को एथिनिक वियर के साथ मनाया जाए तो अच्छा है–
. नवरात्रि के खास मौके पर पारम्परिक परिधनों का चयन मतलब कि अगर आप एशिनिक वियर कैरी करते है जो की भारतीय समाज की परंपरा में काफी खास माने जाते है उनको पहनेगें तो आपका लुक काफी अच्छा दिखेगा। फेस्टिव लुक कैरी करने के लिए आप पारंपरिक परिधानों का चयन करें। महिलाएं साड़ी, सूट, लहंगा, स्कर्ट आदि पहन सकती हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर फेस्टिव एथिनिक वियर पहने।
. वहीं कोशिश करें कि आप बनारसी साड़ी, शिफॉन की साड़ी, हल्की कढ़ाई और मिरर वाली साड़ियां, मोटे बॉर्डर की साड़ी, कांजीवरम साड़ी नवरात्रि में पहन सकती हैं। पूजा के दौरान इन साड़ियों में लुक बहुत सुंदर आता है। इस खास पौशाख में आप काफी खुबसूरत लगेंगे।
. नवरात्रि के मौके पर आप सूट सेट में कैरी कर सकते हैं। सूट आपको वर्सेटाइल लुक देगा। कई मौकों पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी कुर्ता सेट में देखा गया है। कुर्ता सेट में आपको पटियाला सूट से लेकर शरारा, लॉन्ग कुर्ता, अनारकली कुर्ता, पठानी सूट आदि कई विकल्प मिल सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।