spot_img
29.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

बॉलीवुड में भाई- भतीजावाद है या कुछ और, इसको लेकर Nawazuddin ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत को लेकर, यहां की सच्चाई को लेकर, यहां क्या होगा और कैसे होगा इसको लेकर हमेशा ही कलाकार अपना बयान देते रहते है। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री की असल समस्या भाई-भतीजावाद नहीं, बल्कि नस्लवाद है। साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड को लेकर कई सारी बातें और भी कही है।

सोशल मीडिया पर Sunny Leone ने लगाई आग, बोल्ड तस्वीरें हुई वायरल

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म सीरियस मेन को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एमी के लिए नामांकन मिला है। यह फिल्म सुधीर मिश्रा ने बनाई है, जो कि पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज न्यूयॉर्क में 22 नंवबर को 2021 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के विजेताओं का एलान करेगी। तो वहीं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा है कि बॉलीवुड में नस्लवाद सबसे बड़ी समस्या है।

नवाज फिल्म में अपनी सह-कलाकार इंदिरा तिवारी के बारे में बात कर रहे थे, जिनसे उन्हें उम्मीद है कि सीरियस मेन के बाद उन्हें एक और मुख्य भूमिका मिलेगी। उन्होंने कहा कि यही असली जीत होगी। नवाजुद्दीन का कहना है कि सुधीर साहब को सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान है। उन्होंने सुधीर मिश्रा की  विचार प्रक्रिया को व्यावहारिक बताया है। उन्होंने कहा कि सुधीर मिश्रा ने इंदिरा तिवारी को हीरोइन के तौर पर लिया। मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि हमारे उद्योग में इतना नस्लवाद है, अगर उसे फिर से मुख्य भूमिका में लिया जाता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से ज्यादा, हमें नस्लवाद की समस्या है।

numiihyh.btv

नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा, मैंने इसके खिलाफ कई सालों तक लड़ाई लड़ी। मुझे उम्मीद है कि काले रंग की अभिनेत्रियों को नायिका बनाया जाएगा। यह बहुत जरूरी है। मैं त्वचा के रंग के बारे में भी बात नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में रंग को लेकर एक पूर्वाग्रह है, जिसे बेहतर फिल्मों के निर्माण के लिए खत्म करना जरूरी है। मुझे सालों तक सिर्फ इसलिए खारिज कर दिया गया, क्योंकि मैं छोटा हूं और मैं एक निश्चित तरीके से दिखता हूं। हालांकि मैं अब शिकायत नहीं कर सकता। लेकिन ऐसे और भी कई महान अभिनेता हैं, जो इस तरह के पूर्वाग्रह का शिकार हो जाते हैं।

पैरा एथलीटों से मुलाकात करके Jhanvi Kapoor ने कही ये बात

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) हिंदी फिल्मों के मजे हुए कलाकार हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। उनके करियर की शुरूआत ‘शूल’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों से हुई। लेकिन उन्हें असल पहचान  ‘पीपली लाइव’, ‘कहानी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंच बॉक्स’ जैसी फिल्मों से मिली। उन्होंने इंडस्ट्री में स्थापित होने के लिए कड़ा संघर्ष किया है।ऐसा नही है कि बॉलीवुड के सच और यहां की चीजों को लेकर पहली बार किसी ने बयान दिया है। इससे पहले कई सारे सच बाहर आ चुके है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles