नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके पहले म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए’ के लिए काफी सराहा जा रहा है जो हाल ही में रिलीज हुआ है। ये वीडियो कई मायने में खास है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि एक्टर खुद इस गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं। अब उनकी बेटी ने भी उनके स्टेप्स को मैच करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी का डांस वीडियो वायरल
नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी शोरा का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह उनके गाने ‘बारिश की जाए’ पर डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “मेरे टूटे-फूटे डांस स्टेप्स से शोरा के परफेक्ट हुक स्टेप्स तक, ‘बारिश की जाए’ हर जगह है। लव यू शोरा।”
View this post on Instagram
शोरा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और यही कारण है कि इसे अबतक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वही, फैंस भी वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शोरा की तारीफ कर रहे हैं।
बारिश की जाए सॉन्ग
बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के पहले म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए’ पर डायरेक्टर अरविंदर खैरा, संगीतकार जानी और बी प्राक ने मिलकर काम किया है। इस म्यूजिक वीडियो में एक्टर के साथ सुनंदा शर्मा भी नजर आई हैं।
गाने की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसके बोल मशहूर संगीतकार और सॉन्ग राइटर जानी ने लिखे हैं, जबकि अरविंदर खैरा ने इस एल्बम को डायरेक्ट किया है जिन्हे पंजाब में कांसेप्ट किंग के तौर पर जाना जाता है। वही राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार विजेता बी प्राक ने अपनी आवाज़ दी है। ये वीडियो देसी मेलोडीज के यूट्यूब पेज पर रिलीज़ किया गया है।
‘बारिश की जाए’ की कहानी दो दिलों के बीच उनकी भावनाओं और प्यार को समाज के सामने एक नए अंदाज़ में बयां कर रही है।