spot_img
36.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

NEET PG Counselling 2021: कल से शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग, प्रक्रिया में हुए बड़े बदलाव

नई दिल्ली। नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling 2021) का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। मेडिकल पीजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2021) बुधवार, 12 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

 NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग को SC ने दी हरी झंडी

फर्स्ट राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

7 से 10 जनवरी 2022 तक सभी संस्थानों में पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए नीट पीजी सीटों की संख्या (NEET PG Seats) वेरिफाई कर ली गई है। अब 12 जनवरी से फर्स्ट राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इस बार नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में 6 बड़े बदलाव किए गए हैं।

22 जनवरी को जारी किया जाएगा पहले राउंड का रिजल्ट

नीट पीजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट, च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 12 से 17 जनवरी 2022 तक चलेगी। सीट अलॉटमेंट 20 और 21 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद नीट पीजी काउंसलिंग पहले राउंड का रिजल्ट (NEET PG Counselling) 22 जनवरी को जारी किया जाएगा। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 16 मार्च को खत्म होगी।

नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में 6 बड़े बदलाव
  1. इस बार नीट पीजी ऑल इंडिया कोटा सीट्स की काउंसलिंग (NEET PG AIQ Counselling 2021) कुल 4 राउंड्स में कराई जाएगी – राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। पहले इस काउंसलिंग में सिर्फ दो राउंड्स होते थे।
  2. एआईक्यू काउंसलिंग दूसरे राउंड के बाद जो सीटें बच जाती थीं, उन्हें पहले राज्यों को वापस कर दिया जाता था। लेकिन इस बार राउंड 2 के बाद ऐसा नहीं होगा। राज्यों को सीटें वापस नहीं की जाएंगी।
  3. एनआरआई/ मुस्लिम अल्पसंख्यक/ जैन अल्पसंख्यक की खाली सीटें मॉप-अप राउंड के बाद डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ को वापस कर दी जाती थीं। फिर यूनिवर्सिटी उन पर स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग कराती थी। लेकिन इस बार ये सभी सीटें भारतीय नागरिक में बदल दी जाएंगी। मॉप-अप राउंड के दौरान इनमें से जो आरक्षित सीटें खाली रह जाएंगी, उन्हें डीम्ड यूनिवर्सिटी को वापस करने से पहले इंडियन नेशनल सीट्स में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।
  4. नीट पीजी 2021 काउंसलिंग में आरक्षण के नियम–  एससी को 15 फीसदी सीट्स, एसटी के लिए 7.5 फीसदी, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 27 फीसदी (सेंट्रल ओबीसी लिस्ट के अनुसार), ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण, दिव्यांग वर्ग के लिए 5 फीसदी हॉरिजंटल रिजर्वेशन होगा। अंतर यह है कि पहले ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण सिर्फ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में थे, लेकिन इस बार इन्हें स्टेट सीट्स पर भी लागू किया जा रहा है।
  5. इस बार पीजी डीएनबी सीट्स के लिए काउंसलिंग (PG DNB Counselling 2021) भी एमबीबी द्वारा किया जा रहा है।
  6. इस बार नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग (NEET PG Stray Vacancy round) एमसीसी द्वारा ऑनलाइन मोड में सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ऑल इंडिया कोटा और डीएनबी सीट्स के लिए कराई जाएगी। पहले स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग राउंड का आयोजन सिर्फ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ व इंस्टीट्यूट्स में होता था। संस्थान खुद ऑफलाइन मोड पर यह राउंड कराते थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 6:08 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 6:08 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 6:08 PM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 6:08 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles