नईदिल्ली। बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की प्रेग्नेसी (Neha Kakkar pregnant) हमेशा ही खबरों में बनी रही है, जाहिर है कि इसको लेकर पहले भी ट्रेंड चल चुके है। खैर इस बार खुद नेहा कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेसी को लेकर सामने आई और इस पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही कक्कड़ परिवार ने भी इन सारी चीजों को लेकर खुद के विचार सामने रखें है।
पिता ऋषि कपूर के लिए Ranbir Kapoor ने लिया ऐसा फैसला
जाहिर है कि बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई थी और उसके बाद से कई बार सिंगर की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ चुकी है। बीते दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ।
कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ की कुछ तस्वीरें व वीडियोज वायरल हुईं, जिसमें दावा किया गया कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन वीडियोज और तस्वीरों में नेहा का पेट थोड़ा सा फूला हुआ था। लेकिन अब नेहा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी से पर्दा उठा दिया है।
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक नई सीरीज की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘लाइफ ऑफ ककक्ड़।’ इस सीरीज के पहले एपिसोड का सब्जेक्ट है ‘क्या नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं?’ इस दौरान नेहा अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर अफवाह को तोड़ती हुई नजर आईं।
इस वीडियो में नेहा कक्कड़ ने बताया कि यह सभी अफवाह तब से शुरू हुईं जब कुछ फैंस की नजर उनके बढ़े हुए वजन पर पड़ गई थी। इस वीडियो में नेहा ने ये भी बताया कि वह बहुत अच्छे खाना खा रही है और इसी वजह से उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है लेकिन वह अपना वजन कम करना चाहती हैं और इस दिशा में वह काम भी करेंगी।
इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर आए Chetan Bhagat ,तुलना करके बुरे फंसे लेखक
सोशल मीडिया पर इस वीडियो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने फैंस के बीच ये भी साफ कर दिया कि वह अपने बेबी करने के लिए तैयार नहीं हैं और वह 2-3 साल तक फैमिली को बढ़ाना भी नहीं चाहते हैं। इसके अलावा, वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत ने उन आर्टिकल के बारे में भी बात की, जिसमें नेहा और रोहनप्रीत की शादी की असली वजह से बारे में लिखा गया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।