ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्में देखने वालों के लिए इस वीकेंड नेटफ्लिक्स (Netflix) शानदार ऑफर लेकर आया है. Netflix ने भारतीय यूजर्स को तोहफा देते हुए 48 घंटे के लिए Netflix सर्विस फ्री में देने का ऐलान किया है. इस फ्री सर्विस को StreamFest ऑफर के तहत 4 दिसंबर की रात 12.01 बजे से शुरू होगी, जो कि 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान आप नेटफ्लिक्स की चर्चित शोज का आनंद ले पाएंगे.
कैसे उठाएं लाभ?
Netflix ने 5 और 6 दिसंबर को अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को फ्री में एक्सेस करने का ऑफर दिया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टेलीविजन ऐड में आपने देखा होगा Netflix 5 और 6 दिसंबर को फ्री में एक्सेस करने के विज्ञापन दिखा रहा है। इस वीकेंड पर कोई भी यूजर Netflix पर लोकप्रिय वेब सीरीज, ऑरिजीनल्स और मूवीज को एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी ने अपने इस इवेंट को स्ट्रीमिंग फेस्ट का नाम दिया है।
Drop your weekend plans! Netflix is free for just two days. Catch all the shows and movies you love, no credit card needed.
❤️ or RT this and we’ll nudge you when #NetflixStreamFest starts! pic.twitter.com/WHYcwW0lJB
— Netflix India (@NetflixIndia) November 29, 2020
इस स्ट्रीमिंग फेस्ट का आनंद लेने को लिए यूजर्स को 5 दिसंबर रात के 12 बजे के बाद अपना Netflix अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट क्रिएट करते समय उनको प्रमोशनल सर्विस का लाभ मिलेगा। अकाउंट क्रिएट करते समय 5 और 6 दिसंबर को यूजर्स को न तो किसी क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड की डिटेल भरने की जरूरत होगी। यूजर्स अपना अकाउंट क्रिएट करके फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का लाभ इन दो दिनों के लिए ले सकेंगे। कंपनी का ये ऑफर किसी भी डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
Netflix.com/StreamFest पर विजिट करें. आप इसका एंड्रॉयड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. अब आपको साइन-अप करने की जरूरत होगी. इसके अलावा आप Netflix.com/StreamFest पर जाकर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. Netflix को फ्री में स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस और गेमिंग कंसोल पर आप देख पाएंगे.