spot_img
33.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

Omicron Variant की आफत के साथ लौटीं बंदिशें, कई राज्यों में लग गया नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है। कई राज्यों में कोरोना प्रतिबंधों और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घषोणा कर दी गई है। देश भर से ओमिक्रॉन के अब तक 450 के करीब मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए सभी राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर आवश्यक प्रयास कर रही हैं।

भारत में कोरोना से 453 मौत, 24 घंटे में 5 हजार नए केस, ओमिक्रोन के मामले हुए 200
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा कर दी है। राजधानी में आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन तौर पर किया है। सरकार का कहना है कि अगर आज भी कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रही है तो दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता पर चलाई जाएगी। इतना ही नहीं बाजारों में भी ऑड-ईवन फार्मूला लागू होगा।

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के मामले 

कर्नाटक में कोरोना वायरस (Corona Virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant)  के बढ़ते मामलों पर रविवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने एक बैठक की। इस बैठक में राज्य में ‘नाइट कर्फ्यू’ लगाने के संबंध में फैसला लिया गया। कर्नाटक सरकार ने राज्य में 28 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। यह कर्फ्यू 10 दिनों तक लागू रहेगा।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ डीके सुधाकर ने बताया कि, 28 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू पूरे कर्नाटक में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के तक लागू रहेगा। इतना ही नहीं, सार्वजनिक स्थानों पर सभी तरह की न्यू ईयर पार्टियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। होटल, रेस्टोरेंट, पब और अन्य स्थानों को केवल 50 प्रतिशत लोगों के साथ संचालित करने की अनुमति होगी।

असम में लगा नाइट कर्फ्यू

नाइट कर्फ्यू लगाने वाले राज्‍यों की लिस्ट में असम का नाम भी जुड़ गया है। असम सरकार ने 26 दिसंबर से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। असम में रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि राज्‍य सरकार ने फिलहाल नए साल की पूर्व संध्‍या पर नाइट कर्फ्यू से छूट दी है। राज्‍य सरकार ने साफ कहा कि 31 दिसंबर 2021 को नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा।

गुजरात में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू

ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया है। गुजरात के 8 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इन शहरों में कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। ये नया समय अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर शहरों में लागू रहेगा।

महाराष्ट्र में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले 

ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र में भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है। राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्य के किसी भी हिस्से में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। वहीं नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही कार्यक्रम में नियम तोड़ने पर आयोजकों को 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाने वाले 18 साल से ऊपर उम्र के लोगों को सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों को दोनों डोज लगवाना जरूरी है। महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा।

उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में 200 लोगों की एंट्री

उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं, शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। मास्क के बिना सामान नहीं मिलेगा।

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर से नाइट कर्फ्यू 

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। केस कम होने के बाद इनमें कुछ रियायत दी गई थी, लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार फिर अलर्ट मोड में आ गई है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles