नई दिल्ली। बिग बॉस फेम निक्की और जान को उनके फैस ने जानकी नाम दे रखा है, दोनों को दर्शकों का प्यार बिग बॉस शो से ही मिल रहा है। और अब शो खत्म होने के बाद से दोनों अगर साथ में दिख जाते है कभी तो सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो बहुत ही जल्दी वायरल हो जाते है, उसी तरह से एक होली के खास मौके को ध्यान में रखते हुए जानकी का बहुत ही प्यार वीडियो वायरल हो रहा है।
हुमा कुरैशी ने दिल्ली में किया अपनी मां के सैलून ‘अमीकुर’ को रीलांच
जान कुमार तो कम ही सोशल मीडिया पर एक्टिंव रहते है परंतु निक्की तंबोली काफी एक्टिव है। कोई ना कोई फोटो आए दिन निक्की शेयर करती रहती है। वहीं हाल ही में निक्की ने अपने इस्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर किया है, इस वीडियो में निक्की अपने दोस्त और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स जान कुमार सानू के साथ होली खेलती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है दोनों एक दूसरे को बड़े ही प्यार से रंग लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियों में कई सारे फैंस अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और बहुत सारा प्यार लुटा रहे है। फैंस के साथ-साथ बिग बॉस की विनर और निक्की की खास दोस्त रुबीना दिलैक ने भी कमेंट किया है। रुबीना ने कमेंट करते हुए इमोटिकॉन शेयर किया है। इसके बाद से शार्दुल पंडित का भी कमेंट देखने को मिला है। और भी कई सारे लोगों ने ये भी कहा है कि तुम दोनों ऐसे ही साथ में रहे, तो किसी ने लिखा है कि आप ऐसे ही होली खेले।
हिना खान ने एक बार और सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, आप भी देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि रियालिटी शो बिग बॉस 14 काफी चार्चित रहा है, इसमें कुछ ऐसे खास रिश्ते है जो कि काफी लोकप्रिय रहे है। जैसे निक्की और जान, रुबीना और अभिनव, अली और जैसमीन और राहुल आदि ये वहीं सेलीब्रिटी है जो कि अपने रिश्तों को लेकर शो में काफी चर्चा में रहे थे और शो के बाद से भी खबरों में रहे है।