नई दिल्ली। बिग बॉस 14 की फेमस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी खुद निक्की ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी है। साथ में निक्की ने कहा है कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए है वो खुद का कोरोना टेस्ट करा ले, तो सही रहेगा। गौरतलब है निक्की हाल में रुबीना और अभिनव के अलावा टोनी कक्कर के साथ देखी गई थी।
अपारशक्ति खुराना बनने वाले है पापा, सोशल मीडिया से मिली खुशखबरी
निक्की तंबोली ने लिखा है, – मैं सेल्फ क्वारनटीन हूं और डॉक्टरों की सलाह पर सभी प्रिकॉशन्स व दवाएं ले रही हूं। बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे मैं अपील करना चाहती हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें। मैं हमेशा आपके प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार रहूंगी। प्लीज आप लोग सुरक्षित रहें हमेशा अपने मास्क पहनें, अपने हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करें। प्यार करें और खुश रहें।
https://twitter.com/nikkitamboli/status/1372820967286665219
वहीं अगर हम निक्की तंबोली की बात करें तो निक्की बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रही थी और निक्की तंबोली ने बहुत ही अच्छा काम किया था जिसके चलते काफी सुर्खियों में रही । उन्होंने कई टास्क जबरदस्त ढंग से किए और अपनी रणनीति व परफॉर्मेंस के चलते वह शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रहीं।
ओपरा विनफ्रे के शो में ‘प्रियंका चोपड़ा’ ने सभी धर्मों को लेकर कहीं बढ़ी बात
कहते है कुछ लोगों की मेहनत इतनी होती है कि चाहकर भी कोई उनको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता है। निक्की भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में आती है जिनको पहला मौका मिला खुद को साबित करने का और उन्होंने किया भी। इसीलिए एक अच्छी फैंस फ्लॉइंग के साथ आज हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री ले रही है। निक्की तंबोली जल्द ही अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी, इसके अलावा भी एक्ट्रेस के कई प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में हैं।