Nipah Virus: Kerala में बढ़ा निपाह वायरस का खतरा, कोझिकोड में अब 17 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
Breaking Desk | BTV bharat
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरल का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने कोझिकोड में बंद किए गए स्कलों और कॉलेजों की अवधि बढ़ाकर 17 सितंबर कर दी है। निपाह वायरस के अबतक 5 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 2 लोगों की निपाह संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। सरकार लगातार लोगों को सचेत रहने और अपने घरों में रहने की सलाह दे रही है।
संक्रमित सभी लोगों के इलाज के लिए जरूरी ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ की व्यवस्था की गई
राज्य सरकार ने कहा कि निपाह वायरस से संक्रमित सभी लोगों के इलाज के लिए जरूरी ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ की व्यवस्था की गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस मुद्दे पर कहा कि दिन में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बैठक हुई थी और राज्य में ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ आ गई है। कोझिकोड में दो दिन पहले निपाह से दो लोगों की मौत हुई थी.
सभी शैक्षणिक संस्थखानों में घोषित किए गए हैं
ये अवकाश आंगनवाड़ी, मदरसा, ट्यूशन केंद्र और शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी शैक्षणिक संस्थखानों में घोषित किए गए हैं. इससे पहले 14 और 15 सितंबर को एहतियात के तौर पर छुट्टी घोषित की गई थी.