Noida: 15th Global Film Festival में दूसरे दिन के तीसरे सत्र में शानदार fashion show का आयोजन
Entertainment Desk | BTV Barat
नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में 15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल’ में दूसरे दिन के तीसरे सत्र में शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें फैशन शो के द्वारा बॉलीवुड की खूबसूरती पेश की गयी| भारतीय संस्कृति के अनुसार द्वीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में मीडिया, टीवी और फ़िल्म जगत से जुड़े देश -विदेश से आये अतिथिगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में एक्टर साहिल आनंद, दिग्गज एक्टर बृजेन्द्र काला, नायरा बेनर्जी, पूनम यादव, कनिका शर्मा आदि लोग मौजूद रहे|
इस फैशन शो को बॉलीवुड के चर्चित गानों पर डिज़ाइन किया गया
ICMEI के संस्थापक डॉक्टर संदीप मारवाह ने कहा की इस फैशन शो को बॉलीवुड के चर्चित गानों पर डिज़ाइन किया गया है जिसमें पॉपुलर गानों में जो ड्रेस इस्तेमाल हुई थीं वहीँ ड्रेस यहाँ की मॉडल्स ने तैयार कर यहाँ रैंप वॉक किया जिससे फिर से पुराने गानों की यादें ताज़ा हो गयी है|
फैशन शो की थीम बॉलीवुड गानों पर रखी गयी
फैशन शो की थीम बॉलीवुड गानों पर रखी गयी जिसमें बॉलीवुड को रिप्रेजेंट करने के लिए फैशन शो दिखाया गया | बता दें की लेटेस्ट बॉलीवुड गाने, गोल्डन एरा के गाने, और पुराने गानों पर ये थीम रखी गयी जिससे ये समां और ज्यादा खूबसूरत हो गया| बता दें की ये फैशन शो देखकर सभी अतिथिगढ़ बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और खूब सराहना की| इस फैशन शो में कई तरह के कॉस्ट्यूम डिज़ायिन पेश किये गए जिससे मारवाह स्टूडियो में फैशन और सिनेमा की खूबसूरती दिखाई गयी| इस कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया|
ये भी पढ़े: सीमा सुरक्षा पर चर्चा के बीच अमित शाह के सामने ममता बनर्जी और BSF अफसरों में बहस