नोएडा: 15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल’ में दूसरे सत्र का आयोजन,महिलाओं का सिनेमा में योगदान विषय पर चर्चा
Entertainment Desk | BTV Bharat
नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में 15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल’ में पहले दिन के दूसरे सत्र का शानदार आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं का सिनेमा में योगदान ‘Contribution of Women to Cinema’ के विषय पर चर्चा की गयी ।भारतीय संस्कृति के अनुसार द्वीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मीडिया, टीवी और फ़िल्म जगत से जुड़े देश -विदेश से आये अतिथिगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में सभी मेहमानों का बुक देकर अभिवादन किया गया।
इस कार्यक्रम में एक्टर और नेता Dr. AMOL KOLHE, Mr. लाज़लों मैक (Laszlo Makk), Minister प्लेनपोटेंटयरी (Plenipotentiary), Embassy of Hungary, Dr. मारियान एरडो (Mariann Erdo), Cultural Counsellor, Embassy of Hungary, JASWINDER GARDNER , NEELAM SHARMA , KANCHAN BHOR , PRIYA DHEENGRA , SHUBH MALHOTRA, DEEPAK Singhal, Tatiana Bhardwaj,
Dr. PK Rajput, HE नूरलान जालगसबायेव (Nurlan Zhalgasbayev) Ambassador of Kazakistan कार्यक्रम में मौजूद रहे|
फ़िल्म “बलुआँ शोलाक” “Baluan Sholak” की स्क्रीनिंग की गयी
इस कार्यक्रम में कजाकिस्तान की फ़िल्म “बलुआँ शोलाक” “Baluan Sholak” की स्क्रीनिंग की गयी, साथ ही संदीप मरवाह को कजाकिस्तान अम्बेसडर की ओर से स्मृति भेंट दी गयी। इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रेजिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने कहा की हमें सीखना चाहिए की महिलाओं की कैसे रेस्पेक्ट की जाये, उन्हें कैसे प्यार दिया जाये, और कैसे उन्हें सही रास्ता दिया जाये? महिलाओं के बिना ये फिल्म इंडस्ट्री अधूरी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मेरी 2 माँ है एक मेरी बायोलॉजिकल माँ और दूसरी सिने माँ । इनकी इज़्ज़त करनी चाहिए और सबको एक समान समझना चाहिए।इस कार्यक्रम में cine Fiesta (सिने फ़ीस्टा) पोस्टर रिलीज़ किया गया।
कार्यक्रम में एक्टर और राजनेता Amol kolhe ने कहा की सिनेमा अपने सपनों को परदे पर उतारना ,, अपनी भावनाओं का चित्रण करना होता है..इस कार्यक्रम में संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2022 अवार्ड सेरेमनी भी की गयी, जिसमें हिंदी सिनेमा के कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सबसे पहले डॉ. अमोल कोल्हे को हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2022 से सम्मानित किया गय, शुभ मल्होत्रा, जसविंदर गार्डनर को सम्मानित किया गया।
अमोल कोल्हे की फिल्म शिवप्रताप का ट्रेलर दिखाया गया
बता दें की अमोल कोल्हे के सम्मान में अमोल कोल्हे की फिल्म शिवप्रताप का ट्रेलर दिखाया गया। इस कार्यक्रम में सवाल जवाब का सेशन भी किया गया, जिसमें मरवाह स्टूडियो के स्टूडेंट्स ने अपने चहीते एक्टर्स से सवाल पूछे और एक्टर्स ने बखूबी जवाब दिया।मेहमानों को आर्ट गैलरी में सुंदर पेंटिंग और कलाकारी दिखाई गयी और exhibition दिखाया गया।इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी Exhibition का इनॉगरेशन किया गया जिसमें सुन्दर फोटोग्राफी देखकर अथितिगण बहुत प्रभावित हुए और तारीफ भी की,फोटोग्राफी exhibition में “Photo Tatv” का पोस्टर रिलीज़ किया गया ।