Noida: Gautam Buddh Nagar में कोहरे की वजह से दर्दनाक हादसा, एक की मौत कई घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश में कोहरा बढ़ने के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं. खासकर हाईवे या एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, क्योंकि यहां गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा तेज होती है. दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा में आज भी एक सड़क हादसा हो गया. यहां ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने बड़ा हादसा हुआ. एक सवारी से भरी बस पलट जाने से कई लोग लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक शख्स की मौत की सूचना है.
बस करीब 15 से 20 फीट नीचे जा गिरी
बताया जा रहा है कि ये बस झांसी से होते हुए दिल्ली जा रही थी. बस करीब 15 से 20 फीट नीचे जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. घटना थाना दनकौर क्षेत्र की है. वहीं कोहरे के चलते जीटी रोड पर भी सड़क हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस और कैंटर में भीषण भिड़ंत हो गई. एटा से दिल्ली जाते समय पिलुआ के चौथे मील के पास हाईवे पर जा रही कैंटर में रोडवेज बस घुस गई. इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. यह घटना थाना पिलुआ क्षेत्र के चौथा मिल की है.
ये भी पढ़े: अदालत से आरोपी आराम से चला गया बहार ,किसी को खबर तक नहीं