Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में दर्ज कराया मानहानि का केस
Entertainment Desk | BTV Bharat
सुकेश चंद्रशेखर से जुडे़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़ आया है. बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेस इस केस की वजह से आमने सामने खड़ी हो गई हैं. नोरा फेतही ने दिल्ली कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीस और कई मीडिया कंपनियों के खिलाफ मानहानि केस किया है. नोरा फतेही का आरोप है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया है. एक्ट्रेस का कहना है कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था. वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं.
नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने का खंडन किया है
नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने का खंडन किया है. नोरा का कहना है कि मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची है. वही आज अदालत ने जैकलीन फर्नांडीज और ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। जैकलीन के वकील ने कहा कि उन्हें ईडी द्वारा आरोपपत्र और अन्य दस्तावेज की पूरी प्राप्ति नहीं हुई है। इसके बाद विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सुनवाई स्थगित कर दी। इस दौरान जैकलीन भी अदालत के समक्ष पेश हुईं।
अदालत ने 15 नवंबर को अभिनेत्री को नियमित जमानत दी थी। मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। उन्हें जांच के संबंध में ईडी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुका है।