अब बोलने पर ही हो जाएगा आपका टिकट बुक, IRCTC Voice Based ई टिकट बुकिंग फीचर ला रहा है
Technology Desk | BTV Bharat
भारतीय सड़कों पर चाहे कितनी लग्जरी कारें देखने को मिलें, टेक्नोलॉजी चाहे कितनी भी हाई हो जाए मगर रेल का सफर आज भी अनूठा है और इसी सफर को और भी सुहाना बनाने के लिए IRCTC जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. ये फीचर आपको केवल आवाज की मदद से अपनी टिकट बुक करने देगा. यह वॉयस-आधारित ई-टिकटिंग सुविधा है. IRCTC अब जल्द ही आपको और भी ज्यादा सुविधा देने वाला फीचर लेकर आने वाली है.
सिर्फ एक आवाज में टिकट बुक कर सकेंगे
इस फीचर की मदद से आप सिर्फ एक आवाज में टिकट बुक कर सकेंगे. इस फीचर के जरिये IRCTC टिकट बुकिंग सिस्टम को और आसान बनाना चाहता है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार, IRCTC अपना AI यानी की, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म की टेस्टिंग कर रहा है. यह एक वॉयस बेस्ड ई-टिकटिंग फीचर है. इसका नाम ‘ASK DISHA’ यानी डिजिटल इंटरेक्शन टू सीक हेल्प एनीटाइम नाम दिया गया है. यह फीचर वॉयस कमांड को फॉलो करेगा और पूरी टिकटिंग को फॉलो करेगी.
इस वॉयस कमांड फीचर के टेस्टिंग का पहला फेज सफल हो गया है
इस वॉयस कमांड फीचर के टेस्टिंग का पहला फेज सफल हो गया है. जल्द ही इसको लेकर आगे की प्रक्रिया को फॉलो किया जाएगा. आने वाले कुछ महीने में IRCTC के AI-पावर्ड ASK DISHA की शुरुआत हो सकती है. इस फीचर के साथ IRCTC रोजाना ऑनलाइन टिकटिंग को बढ़ा सकती है. इसके लिए बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ाया जाएगा.