नई दिल्ली। ओडिशा के लालगड़ के तौर पर परिचित स्वाभिमान इलाके में सरकार विकास प्रक्रिया को तेज करने की बात कह रही है, तो वहीं लालवाहिनी ने सरकार को आंख दिखाते हुए अपने साथी के मारे जाने का प्रतिशोध लेने का ऐलान कर दिया है।
Bhubaneswar Infocity Misdeed Case: हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद 4 लोग गिरफ्तार
तेलगू भाषा में आडियो टेप जारी करते हुए आन्ध्र ओडिशा बोर्ड जोनल कमेटी के सचिव कैलाश ने कहा है कि पुलिस ने षडयंत्र कर मेरे साथियों को मारा है। इस झूठे एनकाउंटर का प्रतिशोध लिया जाएगा।
कैलाश ने आडियो टेप जारी कर कहा है कि पिछले 13 तारीख सिंघराम जंगल में होने वाला एनकाउंटर झूठा है। काम्रेड मालेस एवं महिला कांतामा विश्राम कर रहे थे। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के बाद इनकी हत्या की है। हमारे अन्य दो साथियों को पुलिस ने छिपाकर रखा है। इन दो साथियों को तुरन्त कोर्ट में हाजिर करने के लिए संगठन ने मांग की है। कैलाश ने कहा है कि लोगों की मौलिक समस्या का समाधान करने की हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
फिर खुलेंगे जगन्नाथ मंदिर के कपाट, जान लिजिए नया नियम
इस लड़ाई को हम और जोरदार करेंगे। इलाके में 10 कैंप बनाए गए हैं और 4 कैंप और बनाए जाएंगे। मृतक नक्सल कम्रेड मालेस एवं कांतामा दंडकाअरण्य दल में 18 साल से सक्रिय सदस्य थे। इन दो साथियों के मारे जाने से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। इन दोनों साथियों से हुए नुकसान की भरपाई हम जरूर करेंगे।