Odisha Legislative Assembly election: सीएम नवीन पटनायक ने हिंजिली विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
Political Desk| BTV Bharat
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज गंजाम जिले के हिंजिली विधानसभा क्षेत्र के लिए छत्रपुर उप कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सीएम पटनायक ने साल 2000 से लगातार पांच बार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। वह छठी बार भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बनने के लिए इस सीट पर नजर लगाए हुए हैं। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सिसिर मिश्रा को हिंजिली विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से विधानसभा सीट के लिए रजनीकांत पाढ़ी चुनावी मैदान में हैं। सीएम पटनायक आज सुबह वीके पांडियन के साथ प्रसिद्ध मां तारा तारिणी मंदिर के पास नरसिंहपुर चौक स्थित अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचे। उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की। बीजद सुप्रीमो दो विधानसभा क्षेत्रों, अपने गृह क्षेत्र हिंजिली और पश्चिमी ओडिशा के बोलांगीर जिले की कांटाबांजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।