Odisha: ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक बनीं सोफिया फिरदौस ने कहा- कटक को बनाऊंगी बेहतर
Political Desk | BTV Bharat
ओडिशा चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली हैं, लेकिन कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधायक बनी सोफिया फिरदौस खूब सुर्खियों में हैं। विधायक बनने के बाद सोफिया फिरदौस ने खुद को कटक की बेटी बताया है। सोफिया फिरदौस ओडिशा की विधानसभा में पहुंचने वाली पहली मुस्लिम महिला विधायक हैं।
सोफिया ने बाराबती-कटक सीट से चुनाव जीता है
सोफिया ने बाराबती-कटक सीट से चुनाव जीता है। सोफिया फिरदौस ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुझे अपने शहर कटक की बेटी होने पर गर्व है। कटक के लोगों ने अपनी बेटी पर भरोसा किया है और उन्होंने मुझे वोट दिया है। मैं अपने कटक के लिए काम करना चाहती हूं। सोफिया ने उम्मीद जताई कि वह अपने शहर में बहुत कुछ जोड़ने में सक्षम होंगे।
ये भी पढ़े: Reasi Terror Attack: अब आतंकियों की खैर नहीं, NIA टीम करेगी रियासी हमले की जांच