नई दिल्ली। ओकिनावा (Okinawa) भारत में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की की तैयारी कर रहा है, जिसमें बड़े-बड़े टायर और काफी लुक सामने आएगा। इस स्कूटर का नाम ओकिनावा ओकी90 (Okinawa Oki90) हो सकता है। गुरुग्राम बेस्ड यह ईवी निर्माता (EV manufacturer) कंपनी इस साल की पहली तिमाही में इस स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान फोटो नजर आई है। इस स्कूटर की जानकारी एचटी ऑटो ने दी है।
शानदार लुक के साथ Toyota Hilux pickup ट्रक भारत में पेश, देखिए फीचर
व्हील में डिस्क का इस्तेमाल
यह प्रोटोटाइप पूरी तरह से तैयार हो चुका है। साथ ही इसमें मोटर साइकिल फिनिशिंग के साथ नजर आई है। इसमें व्हील काफी बड़े इस्तेमाल किए गए हैं, जो इसके लुक को और अधिक आकर्षक बनाता है। यह व्हील साइज करीब 14 इंच के हैं। दोनों ही व्हील में डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। अभी तक मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में यह व्हील काफी बड़े नजर आते हैं।
अपकमिंग बाइक में लंबी शीट्स का इस्तेमाल
हालांकि पेंट डिटेल को छिपाया गया है। साथ ही इस अपकमिंग बाइक में लंबी शीट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो दोनों लोगों को आरामदायक और ज्यादा जगह बैठने के लिए उपलब्ध कराएगी। हालांकि अभी सीट्स के साइज की जानकारी देना काफी मुश्किल है।
रिमूवेबल लीथियम ऑयन बैटरी
यह स्कूटर रिमूवेबल लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इसमें कोई भी हब माउंटेड का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह ओकिनावा का एक प्रीमियम वर्जन भी हो सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हो सकती है। जबकि फुल चार्ज पर यह स्कूटर 150-180 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी।
ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में संभवतः जियो-फेंसिंग, नेविगेशन और डाइगोनिस्टिक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर और सिंवन वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। हालांकि अभी तक प्राइस को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन संभावित कीमत 1 लाख रुपये लेकर 1.20 लाख रुपये तक होगा।