OMG: New Year पर दिल्ली वालों ने एक हफ्ते में पी ली अरबों रुपये की शराब, जबर्दस्त हुआ जश्न
Information Desk | BTV Bharat
दिल्लीवालों ने नए साल के जश्न में करोड़ों रुपये की शराब पी ली. दिल्लीवालों ने एक सप्तहा में करीब 218 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की शराब पी ली. नए साल के लिए दिल्ली वालों ने शराब की जमकर खरीदारी की. जिसके चलते अकेले 31 दिसम्बर को ही 20.30 लाख से ज्यादा शराब के बोतलों की बिक्री हुई. जिसकी कीमत 45 करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है.
दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं
आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह डिटेल साझा करते हुए बताया कि, 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के दौरान दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें ज्यादातर व्हिस्की थीं. उन्होंने कहा कि बेची गई शराब की कीमत 218 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जबकि, दिसंबर 2022 के आम दिनों में रोजाना 13.77 लाख शराब के बोतलों की बिक्री हुई है. पिछले तीन साल के मुकाबले दिसंबर 2022 में शराब की ज्यादा बेहतर बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2022 में शराब के उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर से 560 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. दिल्ली में शराब की बिक्री साल 2019 में 12.55 लाख, 2020 में 12.95 लाख, 2021 में 12.52 लाख और 2022 में 13.77 लाख बोतल हुई.
ये भी पढ़े: पाकिस्तानी शख्स ने अपने 60वें बच्चे को किया वेलकम , है 3 पत्नियां, चौथी की तलाश