नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत जिले की कोर्ट में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक दलित मजदूर लखवीर सिंह नाम के शख्स की नृशंस हत्या (Lakhbir Singh Murder Case) के मामले में बीते शनिवार दोपहर बाद सुनवाई हुई. इस दौरान हत्या के चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों की 2 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। पहले इस मामले में सरबजीत को 7 दिन के और नारायण सिंह भगवंत सिंह और गोविंद सिंह 6 दिन के रिमांड पर थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी शंखनाद, बोले-गोवा विकास का नया मॉडल!
दलित मजदूर लखबीर सिंह की बीते हफ्ते नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी और उसके शव को सिंघु बॉर्डर के पास एक बैरिकेड से लटका दिया गया था। उसका हाथ काट दिया था और उसके शरीर पर घाव के कई निशान थे। पुलिस ने इनसे रिमांड अवधि के दौरान खून से सने कपड़े और तलवारें बरामद कर ली । वहीं कोर्ट के सामने पुलिस ने तथ्य रखे हैं कि इस मामले में अभी और भी आरोपी हैं। जिनकी पहचान करनी है। जिसके आधार पर पुलिस ने 4 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने चारों आरोपियों का 2 दिन का रिमांड दिया है। कोर्ट ने चारों निहंगों का हर रोज मेडिकल करवाने की बात भी कोर्ट ने कही है। वहीं इनके परिवार का सदस्य एक आरोपी से 20 मिनट तक मिल सकता है। वहीं पुलिस ने कोर्ट के सामने सबूत रखे थे, कि इस मामले में अभी और भी आरोपियों की पहचान करवानी है, जिसके आधार पर पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की है।
जुमें को लेकर जारी हुआ हाई अलर्ट, खुले में नमाज पढ़ने पर फिर विवाद
हत्या की घटना के संबंध में हरियाणा पुलिस ने दो विशेष जांच दल गठित किए थे। एक एसआईटी का गठन पूरे मामले की जांच के लिए किया गया था और दूसरा एसआईटी का गठन घटना के वीडियो की जांच के लिए किया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।