spot_img
34 C
New Delhi
Friday, April 19, 2024

होली के मौके पर मिला यात्रियों को खास तोहफा, कई सारी स्पेशल ट्रेन चलाने की हुई घोषणा

नई दिल्ली। यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि अब त्यौहारों के मौके पर टिकट मिलने में आसानी होगी क्योंकि स्पेशल ट्रेनों की घोषण हो रही है। दरअसल खबर आ रही है कि होली के शुभ अबसर को ध्यान में रखकर कुछ नई ट्रेन चलाई जाएगी, जिनमें मुख्य रुप से लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। सभी ट्रेनें आरक्षित श्रेणी वाली हैं।

Delhi: आज से 25 रुपए मंहगा हुआ गैस सिलिंडर, जनता को लगा एक और झटका

कोरोना काल में कई सारी सुविधाओं को बंध कर दिया गया था, जिसमें ट्रेन भी शामिल है। पर अब चीजें दोबारा से सही हो रही है तो जाहिर है कि हर तरीके से सरकार लोगों के बारें में सोचेगी। वहीं अब यात्रियों का भी खास ध्यान रखा जाएगा।

1. इसी के चलते दिल्ली से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन मंगलवार से चलेगी। ट्रेन संख्या 09457 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोज रात 9:20 बजे जोधपुर रवाना होगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 09457 जोधुपर से दिल्ली के लिए रोज रात 8:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू व गुरुग्राम स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

2. वहीं दूसरी ट्रेन मंगलवार से चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05012 प्रतिदिन शाम 5:15 बजे चलेगी व अगले दिन लखनऊ सुबह 9:10 बजे पहुंचेगी। लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए यह ट्रेन रात के 11:55 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

3. इसके अलावा 4 मार्च से एक अन्य ट्रेन (05054/05053) लखनऊ-छपरा-लखनऊ सप्ताह में चार दिन चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन बादशाहनगर, गोमती नगर, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औनरीहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05083/05084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा मंगलवार से अग्रिम सूचना तक सप्ताह में चार दिन चलेगी।

BJP सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन, PM मोदी समेत इन नेताओं ने जताया शोक

4. एक ट्रेन और भी चलेगी जो कि 3 मार्च से ट्रेन संख्या 09415/09416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी तरह से ट्रेन चलेगी और आने जाने वाले यात्रियों को कई सारी सुविधाएं मिलेगी। गौरतलब है कि होली के खास मौके पर कई सारे लोग जो अपने घरों से दूर है घर जाएंगे, तो उनको आसानी होगी।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 19, 2024 12:27 PM
533,570
Total deaths
Updated on April 19, 2024 12:27 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 19, 2024 12:27 PM
0
Total recovered
Updated on April 19, 2024 12:27 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles