लंदन के बयान पर माफी के सवाल पर Rahul Gandhi बोले- मैं अपनी बात रखूंगा, बशर्ते वे मुझे बोलने दें
Breaking Desk | BTV bharat
संसद के बजट सत्र के सेकेंड फेज की कार्यवाही में शामिल होने के लिए राहुल गांधी संसद पहुंच गए हैं। संसद के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने लंदन में भारत के खिलाफ कुछ नहीं कहा था। अगर संसद में मुझे बोलने का मौका मिलेगा, तो मैं अपनी बात रखूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरा बोलना भाजपा को पसंद नहीं आता है।
दोनों सदनों को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था
11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि अगर राहुल गांधी कुछ कहते हैं और उनकी वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हैं तो इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन अगर वे देश का अपमान करेंगे तो एक भारतीय के तौर पर हम चुप नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि राहुल को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि इससे पहले कई मौकों पर PM मोदी विदेश जाकर देश के खिलाफ बोले हें। ऐसे में सवाल ही नहीं उठता है कि राहुल अपने बयान को लेकर माफी मांगें।