नई दिल्ली। कृषि कानून को लेकर किसान जहां पिछले 2 महीने से दिल्ली के विभिन्न बॉडरों पर डटे हुए है। तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी भी नए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला कर रही है। इसी कड़ी में आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कृषि कानूनों पर ‘खेती का खून तीन काले कानून’ बुकलेट जारी की है। वहीं राहुल के प्रेस कांफ्रेस से पहले जेपी नड्डा ने कांग्रेस से कुछ सवाल पुछे। इसपर राहुल ने कहा जेपी नड्डा कौन है?, प्रोफेसर है जो मै जवाब देता चलू।
सरकार और उनका अहंकार समझता है कि किसानों को थकाया जा सकता है, उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है। किसानों को ना तो थकाया जा सकता है, ना उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है : श्री @RahulGandhi #RahulGandhiWithFarmers
— Congress (@INCIndia) January 19, 2021
किसानों को दिल्ली में एंट्री मिले या नहीं-पुलिस करेगी तय, 20 जनवरी को फिर सुनवाई: SC
राहुल ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप
राहुल ने नए कृषि कानून को लेकर कहा, मोदी सरकार चाहती है तीन-चार लोग पूरे देश के मालिक बन जाएंगे। किसानों को उनकी उपज की वाजिब कीमत नहीं मिलेगी। बाद में मध्यम वर्ग को इसकी वो कीमत अदा करनी होगी, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने आरोप लगाया, ये कानून सिर्फ किसानों पर हमला नहीं हैं, बल्कि मध्यम वर्ग और युवाओं पर हमला हैं। युवाओं से कहना चाहता हूं कि आपकी आजादी छीनी जा रही है।
कांग्रेस नेता के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के किसान इस देश के रक्षक हैं। वे कृषि क्षेत्र को कुछ लोगों के हाथ में जाने से रोकने के लिए लड़ रहे हैं। सभी को इनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा, सरकार को लगता है कि किसानों को थकाया जा सकता है और उनको बेवकूफ बनाया जा सकता है। किसान प्रधानमंत्री से ज्यादा होशियार हैं। समाधान एक ही होगा कि तीनों कानूनों को वापस लेना होगा।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के हमले पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, भट्टा परसौल में नड्डा जी कहां थे? किसानों का कर्ज माफ करने की बात आई तो कांग्रेस खड़ी थी। भूमि अधिग्रहण कानून कांग्रेस लेकर आई। उस वक्त नड्डा जी कहां थे? नड्डा जी कोई हिंदुस्तान के प्रोफेसर हैं कि उनकी हर बात का जवाब दूं। मैं हिंदुस्तान के लोगों और किसानों की बात का जवाब दूंगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं साफ-सुथरा आदमी हैं। मैं नरेंद्र मोदी या किसी से नहीं डरता। ये मुझे छू नहीं सकते। हां, गोली मार सकते हैं। मैं देशभक्त हूं और देश की रक्षा करता हूं। आगे भी करता रहूंगा। पूरा देश एकतरफ होगा तो भी मैं अकेला खड़ा रहूंगा। मुझे फर्क नहीं पड़ता।
इतना ही नहीं राहुल गांधी चीन को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा चीन हिन्दुस्तान की कमजोरी को देख रहा है, चीन के पास स्ट्रेटेजिक विज़न है वो दुनिया को शेप करना चाहता है। हिन्दुस्तान के पास स्ट्रेटेजिक विज़न नहीं है। चीन ने हिन्दुस्तान को डोकलाम और लद्दाख में टेस्ट किया, अगर चीन को साफ संदेश नहीं दिया तो चीन इसका फायदा उठाएगा।
Kisan Andolan: कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की पहली बैठक आज
तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान के बीच चल रहे विवाद पर फिलहाल फुलस्टाप लग गया है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही चीफ जस्टिस इस मामले को नजर बनाए रखने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। जो कि सरकार और किसानों के बीच कानूनों पर जारी विवाद को समझेगी और सर्वोच्च अदालत को रिपोर्ट सौंपेगी।