Kaila Devi Temple के दर्शन करने जा रहे डेढ़ दर्जन श्रद्धालु Chambal Nadi में बहे, अब तक 3 शव बरामद
Breaking Desk | BTV bharat
राजस्थान में करौली जिला स्थित प्रसिद्ध कैलादेवी का लक्खी मेला शुरू होने से पहले ही एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जहां आज मध्यप्रदेश से पैदल चलकर कैलादेवी आ रहे पद यात्रियों का एक जत्था मंडरायल की चंबल नदी में बह गया। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने तीन शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ”चंबल नदी में कुल 17 लोग बह गए थे, जिनमें से 8 लोग सुरक्षित निकल गए हैं, 3 लोगों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं. बाकी के लोग लापता हैं.
एनडीआरएफ और अन्य दल वहां पर पहुंच गए हैं
एनडीआरएफ और अन्य दल वहां पर पहुंच गए हैं, गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।” ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के 17 लोगों का जत्था कैला देवी की पदयात्रा के लिये जा रहा था, तभी करौली जिले के मंडरायल उपखंड से होकर गुजर रही चंबल के रोधई घाट पर पदयात्रियों का जत्था पानी में से होकर निकलने लगा.
सभी पदयात्री चंबल नदी में बह गए
तभी पानी के तेज बहाव और पैर पिसलने के कारण सभी पदयात्री चंबल नदी में बह गए।पदयात्रियों की चिख चिल्लाहट के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत 8 लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कुछ पदयात्री फिलहाल लापता हैं। मुरैना कलेक्टर ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है।