spot_img
27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024

भारत में OnePlus 10 Pro की मार्च में होगी ब्रिकी, जानिए इसके खास फीचर्स

नई दिल्ली। वनप्लस (OnePlus) का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है।वनप्लस 10 प्रो की सेल भारत में स्प्रिंग सीजन यानी फरवरी अंत या फिर मार्च में पेश की जाएगी। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। इस बार कंपनी ने अपने डिवाइस के डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव भी किया है। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस Mobile Phone को सिर्फ इस मार्च के अंत में ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी यह कई क्षेत्रों में टेस्टिंग के फेज से गुजर रहा है।

Fake Website बड़ी आसानी से लीक कर सकती हैं पर्सनल डेटा, जानिए इन्हें पहचानने के तरीके
एलटीपीओ 2.0 एमोलेड डिस्प्ले

OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच का एलटीपीओ 2.0 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, यानी यह 1Hz से लेकर 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 3216 x 1440 पिक्सल है। इसमें 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ ही इसमें 92.7 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है।

 OnePlus 10 Pro

वहीं, यह स्मार्टफोन अंडर द डिस्प्ले फीचर्स के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 है। इसमें LPDDR5 रैम मिलती है। साथ ही यूएफएस 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

OnePlus 10 Pro की खूबियां

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के वायर चार्जिंग को सापोर्ट करती है। इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12 पर काम करेगा।

वनप्लस 10 प्रो का कैमरा सेटअप

वनप्लस 10 प्रो के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। साथ ही कैमरा सॉफ्टवेयर में Hasselblad Master Style दिया गया है।

 OnePlus 10 Pro

वनप्लस 10 प्रो की कीमत

वनप्लस का यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है, जहां इसकी कीमत RMB 4699 (करीब 54,521 रुपये) है, जिसमें 8/128 जीबी वेरियंट मिलता है। वहीं, RMB 4999 (करीब 57,997 रुपये) है, जिसमें 8/256 जीबी वेरियंट को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा RMB 5299 (लगभग 61,478 रुपये ) में 12/255 जीबी वेरियंट मिलेगा। हालांकि भारत में इसकी कीमत क्या होगी, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on September 8, 2024 8:14 PM
533,570
Total deaths
Updated on September 8, 2024 8:14 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on September 8, 2024 8:14 PM
0
Total recovered
Updated on September 8, 2024 8:14 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles