नई दिल्ली। फीडे विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड के फाइनल मुकाबले में भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
बता दें कि शनिवार को विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी ने फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के सेमीफाइनल में मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराकर भारत को पोलैंड पर जीत दिलाई थी। इसके साथ ही भारतीय टीम शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में पहुंची थी। रूस 19वीं बार चैंपियन बना है।
🇷🇺 Russia and India 🇮🇳 are co-champions of the first-ever FIDE Online #ChessOlympiad.
Tournament's website: https://t.co/bIcj0hRMek#chess #IndianChess #шахматы pic.twitter.com/gP4sULP2kr
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 30, 2020
बता दें कि ऑनलाइन फाइनल मैच को करीब 100000 लोग देख रहे थे। चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। FIDE राष्ट्रपति अर्कडी ड्वोर्कोविच ने दोनों देशों को विजेता घोषित करने का फैसला किया।
अब फाइनल में आधुनिक शतरंज का सुपर पावर कहे जाने वाले रूस के साथ संयूक्त विजेता बनकर भारत ने यकीनन एक नया इतिहास लिखने में कामयाबी पाई है।