OP Rajbhar ने किया बड़ा दावा, कहा- ‘यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे हम और Dara Singh चौहान’
Political desk | BTV bharat
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दरअसल उन्होंने कहा है कि उन्हें और बीजेपी के दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जाएगा।
चौहान, हाल में घोसी विधानसभा उपचुनाव हार गए हैं
गौरतलब है कि चौहान, हाल में घोसी विधानसभा उपचुनाव हार गए हैं। वह समाजवादी पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ दल भाजपा में जुलाई में शामिल हुए थे। शुक्रवार को हुई मतगणना में सपा के सुधाकर सिंह से 42,759 मतों के अंतर से उन्हें शिकस्त मिली।