नई दिल्ली। ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले में भारत के सबसे बड़े जीवमंडल भंडार सिमिलीपाल नेशनल पार्क (Similipal National Park) में पिछले 12 दिनों से जंगलों में भीषण आग लगने के बाद भी राज्य के वन विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में नहीं लिया है, वहीं आग लगातार बेकाबू होती जा रही है।
Odisha Forest Fire: मुख्यमंत्री पटनायक ने की स्थिति की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
इससे पहले पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen patnaik) ने सिमिलिपाल नेशनल पार्क में लगी आग को रोकने के लिए स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इससे पहले ओड़िशा सरकार ने बुधवार को स्थिति की जांच पड़ताल करने के लिए एक उच्च स्तरीय दल भेजा था।
आपातकाल पर राहुल गांधी का बड़ा बयान-ये एक गलती थी, मेरी दादी ने भी इसे माना था
वहीं केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार 2 मार्च को अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो आग बुझाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करें और जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जाए। लेकिन आग लगने के करीब 9 दिनों के बाद केंद्रीय मंत्री की तरफ से ये निर्देश जारी किए गए, तब तक कई एकड़ जंगल आग की चपेट में आ चुका था।
I have ordered officers to take immediate action and report it to me . https://t.co/lVYvfJJlkI
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 2, 2021
शशि थरूर का PM मोदी की दाढ़ी पर तंज, कर दी भारत की GDP से तुलना
आपको बता दें कि पिछले साल जब amazon के जंगलों में आग लगा था तब भारत समेत पूरी दुनिया के लोग भी उस पर अपनी चिंता जताई थी। लेकिन हमारे ही देश के राज्य ओडिशा के सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग पर किसी का ध्यान नहीं है। आग दिन व दिन भीषण होता जा रहा है। इस आग ने करीब एक तिहाई पार्क को अपनी चपेट में ले लिया है।
PM मोदी ने ओडिशा के पूर्व CM बीजू पटनायक को दी श्रद्धांजलि, तारीफ में कही ये बात
फिलहाल वन विभाग ने अपने कर्मियों को तैनात किया है और आग की लपटों को नियंत्रण में लाने के लिए कई जंगल की कटाई के उपाय अपनाए हैं। कार्मिकों को पर्याप्त वाहन, ईंधन, अग्निशामक, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा, आग के दस्ते की टीमों को विशेष रूप से जंगल की आग के दौरान बचाव अभियान चलाने के लिए आरक्षित किया गया।