नोएडा में धू-धू कर जला अनाथालय, 16 बच्चों समेत 19 लोग बाल-बाल बचे
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक अनाथालय में देर रात भीषण आग लग गई. इस दौरान 16 बच्चों समेत 19 लोग अनाथालय के अंदर ही फंस गए. तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही साथ अनाथालय के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. तब जाकर लोगों की सांस में सांस आई.
घटना सेक्टर-26 के रामकृष्ण अनाथालय की है
घटना सेक्टर-26 के रामकृष्ण अनाथालय की है. जानकारी के मुताबिक, देर रात ढाई बजे आग लगने की सूचना पुलिस को मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें रामकृष्ण विवेकानंद मिशन ट्रस्ट के अनाथालय में आग लगने की सूचना मिली थी. हम दो गाड़ियों के साथ तुरंत पहुंचे. तब तक वहां फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंच चुकी थीं.